Ind vs Eng 5th Test: BCCI official statement over 5th Test Match and Series Result | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-10 26

The most shocking news came out in the cricket world this morning and it was that the last match between India vs England to be played at Old Trafford Ground in Manchester has been temporarily postponed. This decision has been taken by the boards of both the countries in view of the increasing cases of corona in the staff of India. But now many rumors have started flying about this match, in which it is being said that this match has been completely canceled.Let me tell you that there is absolutely no truth in these things, but this match has not been canceled but has been postponed temporarily.

आज सुबह क्रिकेट जगत में सबसे हैरान कर देने वाली खबर सामने आई और वो ये थी की भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर खेले जाने वाले आखिरी मैच को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। ये फैसला भारत के स्टाफ में बढ़ते कोरोना के मामलों देखते हुए दोनों देशों के बोर्ड ने लिया है। मगर अब इस मैच को ले कर कई अफवाहें उड़नी शुरू हो गई है जिसमें ऐसा कहा जा रहा है की ये मैच पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। आपको बता दे की इन बातों में बिलकुल भी सच्चाई नहीं यही बल्कि ये मुकाबला रद्द नहीं बल्कि अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है




#IndvsEng2021 #5thTestUpdate #CoronaVirus